Travel Trade

पर्यटन मंत्रालय की अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यटकों की उपयुक्‍तता के दृष्‍टिकोण से होटल परियोजनाओं को अनुमोदन प्रदान करने की एक योजना है । मंत्रालय द्वारा गठित एक वर्गीकरण समिति सितारा प्रणाली के अंतर्गत कार्यरत होटलों को एक सितारा से पांच सितारा डीलक्‍स की छह श्रेणियों में वर्गीकृत करती है । इसी प्रकार मंत्रालय की ट्रैवल एजेंटों, टूर आपरेटरों, एडवेंचर टूर आपरेटरों और टूरिस्‍ट ट्रांसपोर्ट ऑपरेटरों को अनुमोदित करने की एक योजना है, जिसके पीछे विचार यह है कि इन श्रेणियों में गुणवत्‍ता, मानक और सेवा को प्रोत्‍साहित करना है ताकि भारत में पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके । यह एक स्‍वैच्‍छिक योजना है जो सभी वास्‍तविक एजेंसियों के लिए खुली है ।

ट्रैवल एजेंट : ट्रैवल एजेंट वह हैं जो वायुयान, रेल, जलयान द्वारा यात्रा के लिए टिकट, पासपोर्ट, वीजा आदि की व्‍यवस्‍था करता है। वह आवास, टूर, मनोरंजन और पर्यटन संबंधी अन्‍य सेवाओं की भी व्‍यवस्‍था करता है ।
इनबाउंड टूर आपरेटर : इनबाउंड टूर आपरेटर वह है जो विदेशी पर्यटकों के लिए परिवहन, आवास, साइट सीइंग, मनोरंजन, पर्यटन संबंधी अन्‍य सेवाओं की व्‍यवस्‍था करता है ।
टूरिस्‍ट ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर : टूरिस्‍ट ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर संगठन वह है जो कारों, कोचों नौकाओं आदि जैसे पर्यटक परिवहन, पर्यटकों को एक जगह से दूसरी जगह भेजने, साइट सीइंग और पर्यटक स्‍थलों तक की यात्रा की व्‍यवस्‍था करता है ।
एडवेंचर टूर ऑपरेटर : एडवेंचर टूर ऑपरेटर वह है, जो भारत में एडवेंचर पर्यटन से संबंधित कार्यकलापों नामत: वाटर स्‍पोर्टस, एयरो स्‍पोर्टस, पर्वतारोहण, ट्रेकिंग तथा विभिन्‍न प्रकार की सवारियों आदि में संलग्‍न होता है । इसके अलावा वह परिवहन, आवास आदि की भी व्‍यवस्‍था कर सकता है ।
 घरेलू टूर ऑपरेटर : घरेलू टूर ऑपरेटर वह है जो घरेलू पर्यटकों के लिए परिवहन, आवास, साइटसीइंग, मनोरंजन और पर्यटन संबंधी अन्‍य सेवाओं की व्‍यवस्‍था करता है ।